ग्लैमर वर्ल्ड पर इन दिनों बच्चे भी अपना हुनर दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में थिएटर में अभिनय और संगीत में अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ चाइल्ड आर्टिस्ट ग्रेसी गोस्वामी कोरोना जागरूकता पर बनी फिल्म ‘कॉन्टैक्ट’ में अहम रोल निभाया है। इसका डायरेक्शन शुभम शर्मा ने किया है। इसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इससे पहले भी ग्रेसी कई फिल्मों में काम कर चुकी है।

ग्रेसी की पहली शार्ट मूवी ‘मलाई कोफ्ता बटर नान’ थी। जिसे समता सागर मेम ने निर्देशित किया। दूसरी फिल्म ‘कलाकार’ थी। तीसरी फिल्म ‘राखी’ थी जो भोपाल में ही बनी थी। चौथी हॉरर फ़िल्म शार्ट मूवी ‘मी’ है। जो जल्द ही ओटीपी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। साथ ही छोरी फिल्म में भी अभिनय कर रही है।

गौरतलब है कि ग्रेसी विगत 5 सालों से विहान ड्रामा वर्क्स भोपाल में सौरभ अनंत, श्वेता केतकर और हेमंत देवलेकर के निर्देशन में रंगमंच की बारीकियां सीख रही है। वहीं क्लासिकल संगीत की शिक्षा विजयश्री सवागुंजी से विजयश्री संगीत विद्यालय ले रही हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today