ग्वालियर जिले के साथ अंचल में बीते 24 घंटे में तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं। अकेले ग्वालियर में माैसम विभाग ने एक दिन में 58.1 एमएम बारिश दर्ज की है। इससे पहले 1927 में 4 नवम्बर को इससे ज्यादा बारिश हुई थी। करीब 93 साल बाद ऐसा हुआ है। कई जगह ओले भी गिरे हैं। सोमवार को न्यूनतम तापमान भी 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक है। हालांकि सोमवार से ही बादल साफ नजर आ रहा है।
अफगानिस्तान के ऊपर बना पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर ऊपर से गुजरा है। साथ ही, पंजाब के ऊपर चक्रवात का घेरा बनने से बंगाल की खाड़ी में ट्रफ लाइन बनने पर अंचल में रविवार को जमकर बारिश हुई। रविवार दोपहर 2 बजे के बाद वर्षा शुरू हुई, जो देर रात तक जारी रही। बीते 24 घंटे में 58.1 मिली बारिश हुई है। बता दें कि बीते 93 साल में अभी तक सबसे ज्यादा है। 4 नवम्बर 1927 को करीब 65 मिली के बारिश ग्वालियर में दर्ज की गई थी।
22 को फिर संभावना
सोमवार सुबह से मौसम साफ है, लेकिन ठंडी हवा से दिन का तापमान गिर सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि 22 नवम्बर के पास फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। उस समय भी बादल के साथ बारिश हो सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today