मध्यप्रदेश के दो आर्टिस्ट ने अपने आर्टवर्क से कोविड-19 एक महामारी के दौरान एकजुट होकर वर्ल्ड की सबसे बड़ी वर्चुअल आर्ट गैलरी के साथ देश को बचाने के लिए सामाजिक संदेश दिया।
अनमोल माथुर और शैली लाल ने डिजिटल कलाकार के रूप मे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स यूनाइटेड किंगडम में हिस्सा लिया। इन्होंने कोविड के खिलाफ लड़ाई लड़ने में योगदान दिया। यह वर्चुअल आर्ट गैलरी विश्व के सभी कलाकारों के लिए खुली थी। आर्टिस्ट अनमोल में विश्व के कई संस्थाओं यूनाइटेड किंगडम अमेरिका, टर्की, इक्वाडोर, मैक्सिको, अर्जेंटीना, फ्रांस, इटली और दुबई सहित कई देशों की संस्थाओं के साथ काम किया। अनमोल को दूसरी बार वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किय गया है। वहीं शैली पहली बार इस वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हुई हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today