सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने चुनाव सामग्री से भरी दो कारों को जब्त किया है। इनमें कांग्रेस के उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू के प्रचार वाले पोस्टर और बैनर भरे हुए थे। पुलिस के अनुसार प्रचार सामग्री का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था।

सांवेर पुलिस के अनुसार, चुनाव के लिए लगाई गई स्पेशल टीम चिमली फाटे पर आदर्श आचार संहिता के चलते वाहनों की चेकिंग कर रही थी। टीम ने एक उज्जैन पासिंग और दूसरी रायसेन पासिंग कार को चेकिंग के लिए रोका। जांच करने पर इनकी डिक्की से बड़ी मात्रा में चुनाव सामग्री मिली। दोनों कारों में कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू के पोस्टर और बैनर रखे हुए थे। टीम को एक कार से 9 झंडे, 1000 पैम्पफ्लेट और दूसरी कार से 1000 पैम्पफ्लेट रखे हुए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today