अवैध रूप से नाले के पास जमीन में दबाने के बाद सड़ाकर महुआ से बनाई जाने वाली शराब भट्टियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई शनिवार तड़के की गई। इस दौरान 3350 किलोग्राम महुआ लाहन और 340 लीटर हाथभट्टी शराब सहित भारी मात्रा में शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं।
ग्रामीण जब सोकर उठे, तो गांव में पुलिस ही पुलिस नजर आई। कुल 10 केस बनाए गए हैं। जिले के बैरसिया क्षेत्र के ग्राम सोनकच्छ बिजौरा टापरा और आसपास के नदी नालों में सघन सर्च कार्रवाई की गई।

विगत कई दिनों से बड़ी मात्रा में शराब निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं। मुखबिर की सूचना पर चिन्हित जगह पर छापा मारा गयसा। रिहायशी इलाकों, आस-पास की सरकारी जमीन और नालों के किनारे जमीन के नीचे दबा कर फर्मेंटेशन कर सड़ाई जा रही थी। करीब 3350 किलोग्राम महुआ लाहन व कुल 340 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब बरामद की गई। एक रिहायशी मकान से प्लास्टिक केन में भरी 70 लीटर अवैध शराब बरामद हुई, जिसे जब्त किया गया।

बाइक सवार से 62 लीटर शराब जब्त
एक अन्य व्यक्ति मोटरसाइकिल से भागते हुए पीछा करने पर वाहन में रखी एक बोरी में प्लास्टिक की पन्नियों में भरी कुल 62 लीटर शराब बरामद की गई। आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)/ 34 (2) का अपराध दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में बरामद लाहन, मदिरा निर्माण उपकरण और जब्त वाहन व हाथभट्टी शराब का बाजार मूल्य डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा अनुमानित हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today