भोपाल में क्रिसमस को लेकर प्री-सेलिब्रेशन शुरू हो गए हैं। आने वाले दिनों में अन्य सोशल सोसाइटी, क्लब की ओर से सप्ताह भर क्रिसमस पार्टी मनाई जाएगी। इसी कड़ी में फिटनेस लवर्स के ग्रुप ने प्री क्रिसमस पार्टी सेलिब्रेट की।

बिल्डअप फिटनेस ग्रुप द्वारा हाइजेक में रेड थीम पर प्री क्रिसमस सेलिब्रेशन किया गया। इस दौरान गर्ल्स रेड गाउन, स्कर्ट, टॉप वन पीस में नजर आईं। वहीं बॉयज रेड शर्ट, स्वेटर, टी शर्ट में दिखे। पार्टी में कईं फनगेम्स खेले गए और गिफ्ट भी दिए गए।

प्री क्रिसमस सेलिब्रेशन में ब्यूटीशियन गीता गोगाड़े, बिल्डअप फिटनेस जिम की सुधा केलोडिया, अभिषेक ,खुजूर, पिंकी माथे और मॉडल अंशिता गुप्ता समेत 25 मेंबर्स मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today