भोपाल होकर चलने वाली जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के समय में बदलवा किया गया है। अब यह आज से संशोधित समय पर रेल प्रशासन द्वारा चलाई जा रही है। इसका भोपाल स्टेशन में 5 मिनट का स्टाप रहेगा।
1.
गाड़ी संख्या : 02134
ट्रेन : जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
दिन : 3 दिसंबर से प्रति गुरुवार को
प्रारंभिक स्टेशन : जबलपुर स्टेशन से दोपहर 2.30 बजे से रवाना होगी
2.
गाड़ी संख्या : 02133
ट्रेन : बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
दिन : 5 दिसंबर से प्रति शनिवार को
प्रारंभिक स्टेशन : बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से रात 12.15 बजे से रवाना होगी
हाल्ट : यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन जंक्शन, रतलाम जंक्शन, गोधरा, बड़ोदरा जंक्शन, सूरत, वापी एवं बोरिवली स्टेशनों पर रुकेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today