मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में अजगर के लकड़बग्घे को निगलने का मामला सामने आया है। जिले के मोखरा गांव में बाण सुजारा बांध के भराव क्षेत्र वशनखेरा गांव में 10 फ़ीट के अजगर ने एक लकड़बग्घे को अपना शिकार बना लिया और जिंदा निगल गया। ये डरावना नजारा देखकर ग्रामीणों ने अपने मोबाइल कैमरे से तस्वीरें लीं और वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा।
घटना सोमवार की है, टीकमगढ़ जिले के बडा गांव वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले मोखरा गांव से लगे जंगल में करीब 10 फुट लंबे अजगर को देख ग्रामीणों हलचल मच गई। जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में गांव के लोगों समेत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां देखा कि एक अजगर सांप ने जंगली लकड़बग्घे को जिंदा निगल गया और हिल नहीं पा रहा है। लोगों ने फौरन उसके फोटो-वीडियो अपने मोबाइल कैमरे से बनाने लगे।
वन विभाग ने रेस्क्यू कर पकड़ा
वन विभाग बडागांव की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से अजगर सांप को पकड़कर बोरे में बंद कर लिया। इसके बाद उसे लेकर कुण्डेश्वर के जंगल में छोड़ दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today