मीडिया प्रमुख » मध्य-प्रदेश » MP में हर बिजली उपभोक्ता 25 हजार कर्जे में:बिजली कंपनियों को छह साल में 36,812 करोड़ का घाटा, भरपाई के लिए बिजली महंगी करने दायर की सत्यापन याचिका
प्रदेश की तीनों बिजली विरतण कंपनियों ने वर्ष 2019-20 में 4752.48 करोड़ का घाटा बताकर नियामक आयोग में दायर की है याचिका,बिजली कंपनी का मुख्यालय होने के बावजूद जबलपुर स्थित पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सबसे अधिक घाटे में