One and a half year old innocent lost while playing Faridabad, dead body found in water tank on 4th floor; Nobody knows how to reach फरीदाबाद में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां डेढ़ साल के एक बच्चे को उसके मां-बाप ढूंढ-ढूंढकर परेशान हो गए और फिर वह चौथी मंजिल पर रखी 1 हजार लीटर की पानी की टंकी में मृत मिला। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दियाा और अब अगली सिरदर्दी हत्यारे को तलाशने की है