IPL के 13वें सीजन का फाइनल डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच दुबई में खेला जा रहा है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं। दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 22 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। ओपनर शिखर धवन (15) को जयंत यादव ने क्लीन बोल्ड किया। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
ट्रेंट बोल्ट ने दिल्ली को 2 शुरुआत झटके दिए। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को बिना खाता खोले और अजिंक्य रहाणे को 2 रन पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया। दिल्ली के ओपनर स्टोइनिस पहली बॉल पर आउट हुए। IPL इतिहास में पहला बार हुआ है, जब कोई खिलाड़ी मैच की पहली बॉल पर आउट हुआ।
ईशान चोटिल होकर मैदान से बाहर
दिल्ली की पारी के छठवें और नाथन कुल्टर-नाइल के पहले ओवर की तीसरी बॉल पर ईशान किशन ने डाइव लगाकर अय्यर का मुश्किल कैच लेने की नाकाम कोशिश की। इस दौरान ईशान चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह सब्सटिट्यूट फील्डर अनुकूल रॉय को बुलाया गया।
मुंबई की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। स्पिनर राहुल चाहर की जगह ऑलराउंडर जयंत यादव को टीम में मौका मिला।
मुंबई ने चारों फाइनल पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते
रोहित की कप्तानी में मुंबई के पास रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब जीतने का मौका है। वहीं, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की नजर अपने पहले खिताब पर है। मुंबई ने अब तक 5 फाइनल खेले हैं। इनमें से उसने 4 बार (2013, 2015, 2017, 2019) पहले बल्लेबाजी करते हुए खिताब पर कब्जा किया। सिर्फ 2010 में मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ फाइनल में टारगेट चेज किया था और उसे हार का सामना करना पड़ा था।
पिछले साल के मुकाबले विनर और रनरअप को आधी प्राइज मनी मिलेगी
BCCI ने साल के शुरुआत में कॉस्ट कटिंग के चलते सख्त कदम उठाए थे। इसके चलते बोर्ड ने पिछले साल के मुकाबले इस बार IPL की प्राइज मनी आधी कर दी। 2019 में विजेता को 20 करोड़ रुपए मिले थे, जबकि उपविजेता को 12.5 करोड़ रुपए। अब विनर को 10 और रनरअप को 6.25 करोड़ रुपए ही मिलेंगे।
दोनों टीमों के विदेशी खिलाड़ी
मुंबई की प्लेइंग इलेवन में क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, नाथन कूल्टर-नाइल और ट्रेंट बोल्ट विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं, दिल्ली में मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्तजे विदेशी खिलाडी हैं।
#DelhiCapitals have won the toss and they will bat first in the #Final of #Dream11IPL 2020.
Updates – https://t.co/iH4rfdz9gr pic.twitter.com/ULbAUVAN6z
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
दोनों टीमें
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर-नाइल, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव और जसप्रीत बुमराह।
दिल्ली: शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, प्रवीण दुबे, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्तजे।
टीम की ब्रांड वैल्यू और महंगे खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू 809 और दिल्ली कैपिटल्स की 374 करोड़ रुपए है। खिलाड़ियों की बात करें तो मुंबई की प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या सबसे महंगे प्लेयर हैं। फ्रेंचाइजी एक सीजन के लिए रोहित को 15 करोड़ और हार्दिक को 11 करोड़ रुपए देगी। वहीं, दिल्ली की टीम में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

हेड-टु-हेड
इस मैच से पहले IPL में मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ 27 मैच खेले हैं। इसमें 15 में जीत दर्ज की, जबकि 12 मुकाबले हारे हैं। इस सीजन में दोनों के बीच 3 मुकाबले खेले गए। तीनों मैच में मुंबई ने दिल्ली को शिकस्त दी। पिछला मुकाबला दोनों टीम के बीच क्वालिफायर-2 खेला गया था, जिसमें मुंबई ने 57 रन से जीत दर्ज की थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें