FM ने कहा, सरकार ने भारतीय कंपनियों के लिए ऐसी कोई सलाह नहीं जारी की है जिसमें चीन से होने वाले निवेश से परहेज करने के लिए कहा गया हो,DPIIT ने FDI पॉलिसी में बदलाव करके उन देशों की कंपनियों या निवेशकों के FDI के लिए सरकारी मंजूरी जरूरी बनाया है, जिनकी सरहद भारत से मिलती है