बिजली और निवेश कारोबार से जुड़ी पीटीसी इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 3.8 प्रतिशत घटकर 193.64 करोड़ रुपए रहा। मुख्य रूप से कंपनी की एक इकाई का माइंड पावर जेनरेशन उत्पादन कम रहने से लाभ घटा है। पीटीसी इंडिया ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 201.35 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 6,011.39 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले 2019-20 की दूसरी तिमाही में 5,235.66 करोड़ रुपए थी।
कंपनी के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में 2020-21 के लिए प्रति शेयर 2 रुपए का अंतरिम लाभांश देने का सिफारिश की है।
जेके सीमेंट को हुआ तीन गुना फायदा
जेके सीमेंट लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त तिमाही में तीन गुना होकर 221.55 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 79.50 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 24.04 प्रतिशत बढ़कर 1,634.39 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,317.63 करोड़ रुपए थी। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 11.53 प्रतिशत बढ़कर 1,338.93 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,200.41 करोड़ रुपए रहा था।
जेके सीमेंट ने बयान में कहा कि कुल आर्थिक गतिविधियां फिर शुरू होने के बाद अब समूह का परिचालन सामान्य हो रहा है। बीएसई में सोमवार को जेके सीमेंट का शेयर 1.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,906.20 रुपए पर बंद हुआ।
आप इसे भी पढ़ सकते हैं-
चिप बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम का दमदार परफॉर्मेंस
वोडाफोन-आइडिया को 7,128 करोड़ और इंडिगो को 1,195 करोड़ का घाटा
ICICI बैंक को दूसरी तिमाही में 4,251 करोड़ रुपए का फायदा
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 161 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today