लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री के दिसंबर प्रीमियम कलेक्शन में 2.7% की गिरावट आई है। यह लगातार दूसरा महीना है जब गिरावट हुई है। दिसंबर में इन कंपनियों को 24 हजार 383 करोड़ रुपए का नया बिजनेस प्रीमियम (एनबीपी) मिला है। दिसंबर 2019 में यह 25 हजार 79 करोड़ रुपए था। एनबीपी एक वर्ष में नई पॉलिसियों से प्राप्त प्रीमियम को कहते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के फर्स्ट ईयर प्रीमियम में 2019 दिसंबर के मुकाबले दिसंबर 2020 में करीब 15% की कमी आई है। यह देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है।
प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों की 22% की ग्रोथ
प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों ने 22% की ग्रोथ दर्ज की है। टॉप इंश्योरेंस कंपनी जैसे एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई लाइफ और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने दिसंबर में अच्छा प्रीमियम हासिल किया है।
- एचडीएफसी लाइफ ने दिसंबर में 27% की बढ़ोतरी दर्ज की। कंपनी का प्रीमियम कलेक्शन 1,910.27 करोड़ रुपए रहा।
- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने नए प्रीमियम में 32% की वृद्धि की है। इसका प्रीमियम 1,469.45 करोड़ रुपए रहा है।
- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम 12% बढ़ा है। इसका प्रीमियम 2,322.44 करोड़ रुपए रहा है।
नए बिजनेस प्रीमियम में आई 26% की गिरावट
नवंबर में बीमा इंडस्ट्री का एनबीपी 19,159.31 करोड़ रुपए था। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 26,221.24 करोड़ रुपए था। इस तरह इसमें कुल की कमी आई है। प्राइवेट कंपनियों के एनबीपी में 5.15% की गिरावट आई। इससे प्रीमियम 7,066.65 करोड़ रुपए रहा। एलआईसी का एनबीपी 35% गिर कर 12,092.66 करोड़ रुपए पर आ गया।
पॉलिसी की बिक्री में हुई 21% की बढ़ोतरी
पॉलिसी की बिक्री की बात करें तो LIC के लिए दिसंबर अच्छा रहा है। इस महीने कंपनी ने 14345.70 करोड़ रुपए की पॉलिसी बेची हैं जो पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 21% ज्यादा है। पिछले साल दिसंबर में 16861.98 करोड़ रुपए की पाॅलिसी बिची थीं। वहीं अगर अन्य कंपनियों की बाते करें तो SBI लाइफ इंश्योरेंस ने दिसंबर 2019 के मुकाबले दिसंबर 2020 में 12%, HDFC लाइफ इंश्योरेंस ने 27%, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने 22% और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने 21% की ग्रोथ दर्ज की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today