सरकारी कंपनी भेल को कम राजस्व के कारण सितंबर तिमाही में 552.38 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी को साल भर पहले की समान तिमाही में 120.95 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी ने बीएसई को बताया कि इस दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 6,359.68 करोड़ रुपए से कम होकर 3,793.13 करोड़ रुपए पर आ गई। कंपनी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लागू पाबंदियों का अभी भी उसके परिचालन पर असर पड़ रहा है।
RIL के शेयरों में गिरावट जारी:रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने टॉप से दिया 20% का घाटा, दूसरे दिन भी गिरकर 1,843 पर पहुंचा
रिलायंस इंडस्ट्रीज का रिजल्ट:RIL को 9,567 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा, एक साल पहले की तुलना में 15% की गिरावट
कंपनी ने कहा कि परियोजनाओं के निष्पादन में तेजी आयी है, लेकिन उबरने की दर धीमी है। अत: इस वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के प्रदर्शन की तुलना साल भर पहले से नहीं की जा सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today